देश की खबरें | तमिलनाडु : अदालत ने मंत्री सेंथिल की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. चेन्नई शहर की सत्र अदालत ने तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत बुधवार को आठ अगस्त तक बढ़ा दी।

चेन्नई, 26 जुलाई चेन्नई शहर की सत्र अदालत ने तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत बुधवार को आठ अगस्त तक बढ़ा दी।

बालाजी को पुझल जेल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रधान सत्र न्यायाधीश एस. अली के समक्ष पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में 14 जून को बालाजी को गिरफ्तार किया था और वह उसी दिन से न्यायिक हिरासत में हैं।

उनकी न्यायिक हिरासत पहले भी दो बार बढ़ाई गई थी। बालाजी की नवीनतम न्यायिक हिरासत की मियाद 26 जुलाई 2023 को समाप्त हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।

बालाजी को पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर पैसों के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

बालाजी मौजूदा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार में भी विद्युत, मद्यनिषेध और आबकारी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। अभी वह बिना विभाग के मंत्री हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\