देश की खबरें | तलुगू देशम पार्टी की वार्षिक बैठक ऑनलाइन शु्रु

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर इतिहास में पहली बार तेलुगू देशम पार्टी की वार्षिक बैठक 'महानाडू’ का बुधवार को मलकानगिरी स्थिति पार्टी मुख्यालय से ऑनलाइन आयोजन किया गया।

जियो

अमरावती(आंध्र प्रदेश), 27 मई कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर इतिहास में पहली बार तेलुगू देशम पार्टी की वार्षिक बैठक 'महानाडू’ का बुधवार को मलकानगिरी स्थिति पार्टी मुख्यालय से ऑनलाइन आयोजन किया गया।

इस दो दिवसीय बैठक को पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी ध्वज फहरा कर शुरु किया।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: चीन से तनाव पर रविशंकर प्रसाद बोले-नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बैठक में लगभग 14,000 पार्टी कैडर और नेताओं के जूम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेने की उम्मीद है।

उद्घाटन सत्र के संबोधन में नायडू ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब उनकी सरकार ने कई विकास कार्य किए थे।

यह भी पढ़े | Locust Attack in India: फसलों को टिड्डी दल से बचाने हो रही तैयार, किसानों को बताए जा रहे हैं ये उपाय.

टीडीपी हर साल 28 मई को पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एन टी रामाराव की जयंती के दिन 'महानाडू' का आयोजन करती है।

हालांकि पिछले साल इस वार्षिक सम्मेलन का आयोजन नहीं किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\