देश की खबरें | सपा के साथ बातचीत अंतिम चरण में, समाधान निकाल लिया जाएगा: कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और किसी भी समय समाधान निकाल लिया जाएगा।

नयी दिल्ली, 20 फरवरी कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और किसी भी समय समाधान निकाल लिया जाएगा।

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ऐसी खबरें आई थीं कि सपा और कांग्रेस के बीच बातचीत पटरी से उतर गई है।

वेणुगोपाल ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (बातचीत) अंतिम चरण में है, इसे कभी भी अंतिम रूप दिया जा सकता है... चर्चा हो रही है। कुछ समय इंतजार करिये।’’

उनके अनुसार, कांग्रेस की गठबंधन समिति के सदस्य गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘समाधान निकाल लिया जाएगा।’’

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को अंतत: 17 सीट की पेशकश की है।

इससे पूर्व, सपा ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 11 सीट की पेशकश की थी, जबकि कांग्रेस ने अधिक सीट की मांग की है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं।

कांग्रेस ने पिछली बार उत्तर प्रदेश में एकमात्र रायबरेली की सीट जीती थी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\