देश की खबरें | सशस्त्र बलों के शौर्य व पराक्रम की गाथा बयां करती वेबसाइट से लें प्रेरणा: मोदी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युवाओं से आग्रह किया कि आजादी के बाद सशस्त्र बलों व पुलिस के शौर्य व पराक्रम की गाथा बयां करती एक वेबसाइट पर जरूर जाएं और इससे प्रेरणा लें।

आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने 21 साल पहले लड़े गए करगिल युद्ध का जिक्र करते हुए युवाओं से कहा कि वे वीर जवानों की बहादुरी की कहानी एक दूसरे से साझा करें।

यह भी पढ़े | कर्नाटक के वन मंत्री आनंद सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ज्ञात हो कि भारतीय सैनिकों के करगिल की चोटियों से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के बाद 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध को समाप्त घोषित किया गया था। भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए इस दिन को ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपसे एक आग्रह करता हू आज। एक वेबसाइट है डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गैलेंट्रीअवार्ड्स डॉट जीओवी डॉट इन, जिसे आप ज़रूर विजिट करें।| वहां आपको, हमारे वीर पराक्रमी योद्धाओं के बारे में, उनके पराक्रम के बारे में, बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होंगी। ये जानकारियां, जब, आप, अपने साथियों के साथ चर्चा करेंगे तो उनके लिए भी प्रेरणा का कारण बनेंगी।’’

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: कटनी जिले में आज रात 8 बजे से 2 अगस्त सुबह पांच बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, नियम नहीं पालन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

मोदी ने कहा कि लोगों को अपने आचार और व्यवहार में यह ध्यान रखना चाहिए कि उससे सैनिकों का मनोबल और उनका सम्मान बढ़े।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि का मंत्र लेकर, एकता के सूत्र में बंधे देशवासी, हमारे सैनिकों की ताक़त को कई हज़ार गुणा बढ़ा देते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)