विदेश की खबरें | ताइवान फैक्टरी आग: मृतक संख्या नौ हुई, एक व्यक्ति अब भी लापता
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

शुक्रवार रात को लगी आग में चार दमकलकर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। संयंत्र का संचालक ‘लॉन्च टेक्नोलॉजीज को.’ गोल्फ बॉल का बड़ा वैश्विक आपूर्तिकर्ता है।

अधिकारियों ने इससे पहले रिपोर्ट दी थी कि रविवार सुबह दो लोगों के अवशेष मिलने और दोपहर में तीसरे व्यक्ति का अवशेष मिलने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10 हो गई थी। लेकिन जांच में सुबह मिले दो अवशेषों में से एक की मानव कंकाल होने की पुष्टि नहीं हुई थी।

ताइवान की ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने पिंगटुंग काउंटी के दमकल अधिकारी के हवाले से कहा कि शुक्रवार शाम छह बजकर 10 मिनट पर विस्फोट होने से भवन का हिस्सा ढह गया, जिससे दमकलकर्मी और कर्मचारी मलबे में दब गए।

इसके 20 मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ।

‘पिंगटुंग टेक्नोलॉजी इंडस्ट्रियल पार्क’ में लगी आग में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आग शनिवार तक बुझाई नहीं जा सकी थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

‘लॉन्च टेक्नोलॉजीज’ की रिपोर्ट के अनुसार ताइवान एक प्रमुख गोल्फ बॉल निर्माता है और यहां से कॉलावे, टेलरमेड, ब्रिजस्टोन, मिजुनो और विल्सन जैसे कई बड़े ब्रांड को बॉल की आपूर्ति की जाती है।

ताइवानी प्रसारक ‘टीवीबीएस’ ने बताया कि ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने शनिवार को पिंगटुंग काउंटी की यात्रा की और पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)