विदेश की खबरें | सीरिया के बेदुइन ने स्वेदा से पीछे हटने की घोषणा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ड्रूज धार्मिक अल्पसंख्यकों और सुन्नी मुस्लिम गुटों के मिलिशिया के बीच संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पहले से ही संकट से जूझ रहे सीरिया में इस संघर्ष के कारण हालात और बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है।
ड्रूज धार्मिक अल्पसंख्यकों और सुन्नी मुस्लिम गुटों के मिलिशिया के बीच संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। पहले से ही संकट से जूझ रहे सीरिया में इस संघर्ष के कारण हालात और बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है।
इजराइल ने ड्रूज बहुल स्वेदा प्रांत में दर्जनों हवाई हमले भी किए जिनमें उन सरकारी बलों को निशाना बनाया गया, जिन्होंने बेदुइन का प्रभावी रूप से पक्ष लिया था।
प्रांत के विभिन्न कस्बों और गांवों में एक के बाद एक हो रही अपहरण की घटनाओं के कारण झड़पें शुरू हो गईं, जो बाद में शहर में फैल गईं।
बृहस्पतिवार को फिर से शुरू हुई लड़ाई को रोकने के लिए सरकारी बलों को फिर से तैनात किया गया तथा बाद में उन्हें वापस बुला लिया गया।
बेदुइनों के प्रति अधिक सहानुभूति रखने वाले अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने मिलिशिया की आलोचना करते हुए ड्रूज समुदाय से अपील करने की कोशिश की थी। बाद में उन्होंने बेदुइनों से शहर छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि वे "देश के मामलों को संभालने और सुरक्षा बहाल करने में सरकार की भूमिका की जगह नहीं ले सकते।"
उन्होंने शनिवार को प्रसारित अपने संबोधन में कहा, "हम बेदुइन लोगों को उनके वीरतापूर्ण रुख के लिए धन्यवाद देते हैं, लेकिन मांग करते हैं कि वे संघर्षविराम को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हों और सरकारी आदेशों का पालन करें।"
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)