नयी दिल्ली, दो अगस्त गैर-लाभकारी संगठन स्वदेस फाउंडेशन का 10 करोड़ रुपये का जेडसीजेडपी (शून्य कूपन शून्य मूलधन) निर्गम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएसई मंच पर अभिदान के लिए खुल गया है।
जरीना और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा स्थापित गैर-लाभकारी संगठन (एनपीओ) स्वेदस फाउंडेशन ने शुक्रवार को एक बयान में यह घोषणा की।
‘शून्य-कूपन, शून्य-मूलधन’ के जरिये सोशल स्टॉक एक्सचेंज (एसएसई) मंच में सूचीबद्ध गैर-लाभकारी संगठनों को धन दान किया जा सकता है।
फाउंडेशन ने कहा कि यह एसएसई मंच पर किसी भी एनपीओ द्वारा जारी किया गया सबसे बड़ा निर्गम होगा। यह निर्गम ऑनलाइन अभिदान के लिए 13 अगस्त तक खुला रहेगा।
बयान के मुताबिक, एसएसई मंच पर इस निर्गम के जरिये जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल स्वदेस फाउंडेशन के कार्यक्रमों को मदद पहुंचाने में किया जाएगा। इसमें बकरी पालन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पहल और युवा शिक्षा के साथ रोजगारपरक कार्यक्रम शामिल हैं।
स्वदेस फाउंडेशन के सह-संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, ‘‘सूचीबद्धता के संबंध में एसएसई की तत्परता और कोष के इस्तेमाल से जुड़ी रिपोर्ट से इस क्षेत्र में काफी पारदर्शिता और विश्वसनीयता आएगी। इससे कई नए खुदरा दानकर्ता आगे आएंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)