स्वियातेक ने 2020 में रोलां गैरां ट्रॉफी हासिल कर पोलैंड की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता बनीं थी।
पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची गॉफ के पास स्वियातेक के शानदार खेल का कोई जवाब नहीं था। शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने लाल बजरी पर अपना दबदबा कायम करते हुए महल एक घंटे आठ मिनट चले मुकाबले में अमेरिका की 18वीं वरीयता प्राप्त गॉफ को 6-1, 6-3 से हराया।
पोलैंड की स्वियातेक का यह लगातार 35वीं जीत है। उन्हें पिछली हार का सामना इस साल फरवरी में 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के खिलाफ करना पड़ा था।
उन्होंने इसके साथ ही इस सदी (साल 2000 के बाद) में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
वह पिछले छह टूर्नामेंटों में विजेता बनकर उभरी है और इस सत्र में उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 42-3 है।
वह 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स के साथ पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी के महज 25 साल की उम्र में संन्यास लेने के बाद स्वियातेक इस खेल की शीर्ष खिलाड़ी बनकर उभरी है।
स्वियातेक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनका खेल हर तरह की सतह पर प्रभावशाली है। उन्होंने हालांकि अपनी सबसे बड़ी जीत लाल बाजरी पर दर्ज की है।
पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का दबाव गॉफ के खेल में दिख रहा था। वहीं दूसरी ओर स्वियातेक ज्यादा मौके नहीं दे रही थी।
स्वियातेक ने शुरुआत में ही दो बार गॉफ की सर्विस तोड़कर 3-0 की बढ़त के साथ अपना दबदबा बनना शुरू कर दिया। यह स्कोर जल्दी ही 4-0 हो गया।
गॉफ ने इसके बाद सर्विस बचाकर स्कोर को 1-4 किया। स्टेडियम में ज्यादातर दर्शक गॉफ का समर्थन कर रहे थे लेकिन इसका स्वियातेक पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 6-1 से पहला सेट जीत लिया।
दर्शकों के समर्थन से गॉफ का जोश बढ़ और उन्होंने दूसरे सेट में स्वियातेक की सर्विस तोडकर 2-0 की बढ़त हासिल की लेकिन पोलैंड की खिलाड़ी ने दमदार खेल से स्कोर 2-2 कर दिया और फिर गॉफ को वापसी का मौका नहीं दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)