देश की खबरें | चलती कार में लगी आग लगने से एक महिला की संदिग्ध मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक चलती कार के पिछले हिस्से में आग लग जाने से एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई जबकि कार चालक पति सुरक्षित बच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जयपुर, 18 जनवरी राजस्थान में पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक चलती कार के पिछले हिस्से में आग लग जाने से एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई जबकि कार चालक पति सुरक्षित बच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी झब्बर सिंह ने बताया कि कार चालक अशोक पटेल (30) अपनी पत्नी परमेश्वरी पटेल (26) के साथ सेंदा गांव के पास आजणी माता के मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान अचानक कार के पिछले हिस्से में आग लग गई जिससे महिला की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का अधजला शव कार की पीछे वाली सीट पर पाया गया।
उन्होंने बताया कि परमेश्वरी के पिता से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सुबह ही वह पीहर से अपने पति के पास गई थी।
उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर जोधपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये बांगड अस्पताल ले जाया गया है ।
उन्होंने बताया कि महिला की मौत के बारे में वास्तविक कारणों का खुलासा एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल सकेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)