कुश्ती के अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के लिए सुशील कुमार की अनदेखी, संदीप मान पर अमित धनखड़ को मिली तरजीह

पूर्व एशियाई चैंपियन अमित धनखड़ (74 किग्रा) ने आगामी विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भारत की कुश्ती टीम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता संदीप मान की जगह ली जिससे अनुभवी सुशील कुमार के लिए रास्ते बंद होने का संकेत गया. बुल्गारिया के सोफिया में छह से नौ मई तक होने वाला यह टूर्नामेंट तोक्यो खेलों से पहले अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगी.

पहलवान सुशील कुमार (Photo Credits: @WrestlerSushil)

पूर्व एशियाई चैंपियन अमित धनखड़ (74 किग्रा) ने आगामी विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (World Olympic Qualifying Tournament) में भारत की कुश्ती टीम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता संदीप मान (Sandeep Mann) की जगह ली जिससे अनुभवी सुशील कुमार (Sushil Kumar) के लिए रास्ते बंद होने का संकेत गया. बुल्गारिया (Bulgaria) के सोफिया में छह से नौ मई तक होने वाला यह टूर्नामेंट तोक्यो खेलों (Tokyo Games) से पहले अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगी. बीजिंग (Beijing) 2008 में कांस्य पदक जीतने के बाद लंदन ओलंपिक (London Olympics) 2012 में रजत पदक जीतने वाले सुशील देश के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में शामिल हैं. चयन के लिए नाम पर विचार नहीं होने के बाद 37 साल के सुशली ने पीटीआई से कहा, ‘‘इस समय जीवित रहना अधिक महत्वपूर्ण है. मैंने अब तक भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से बात नहीं की है, मैं उनसे बात करूंगा.’’ यह भी पढ़ें- IPL 2021: हमेशा शांत रहने वाले धोनी ने KKR के खिलाफ मिली रोमांचक जीत पर ये क्या कह दिया.

सहायक सचिव विनोद तोमर के हस्ताक्षर वाली विज्ञप्ति में डब्ल्यूएफआई ने कहा कि चयन समिति की बैठक के बाद टीम का चयन किया गया. धनखड़ के अलावा फ्रीस्टाइल वर्ग में टीम में सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) को जगह दी गई है. डब्ल्यूएफआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फ्रीस्टाइल में समिति ने 74 किग्रा वर्ग में बदलाव किया है. एशियाई क्वालीफायर और एशियाई चैंपियनशिप के लिए चुने गए संदीप मान ने संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया. इसलिए समिति ने अमित धनखड़ को मौका देने का फैसला किया जो 16 मार्च को हुए चयन ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहे थे.’’

ग्रीको रोमन टीम में सचिन राणा (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा) और नवीन कुमार (130 किग्रा) को जगह दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ग्रीको रोमन में समिति ने 60 किग्रा और 97 किग्रा में बदलाव किया है. इन वजन वर्गों में चुने गए पहलवानों जानेंद्र और रवि ने दोनों प्रतियोगिताओं (एशियाई क्वालीफायर और एशियाई चैंपियनशिप) में खराब प्रदर्शन किया इसलिए समिति ने सचिन राणा और दीपांशु को मौका देने का फैसला किया जो चयन ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहे थे.’’ भारतीय महिला टीम में सीमा (50 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) को जगह मिली है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\