IPL 2021: हमेशा शांत रहने वाले धोनी ने KKR के खिलाफ मिली रोमांचक जीत पर ये क्या कह दिया
मुंबई में हुए एक इवेंट में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी बेहद ही फिट नजर आए. (Photo Credit: Yogen Shah)

मुंबई, 22 अप्रैल : आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 18 रन से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि यह स्वाभाविक है कि अगर उनकी टीम ने इतने अधिक रन बनाए हैं, तो सामने वाली टीम भी उसके बराबर या आस-पास रन बना सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स को पैट कमिंस (नाबाद 66) और आंद्रे रसल (54) की तूफानी पारियों के बावजूद यहां वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 18 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा.

धोनी ने मैच के बाद कहा, "यह उतना मुश्किल भी नहीं था या कहूं यह काफी आसान था. यह स्वाभाविक है कि अगर हमने इतने अधिक रन बनाए हैं, तो सामने वाली टीम भी उसके बराबर या आस-पास रन बना सकती है. यह उतना मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि अंत में यह बोलर और बैट्समैन के बीच का ही मुकाबला है." धोनी ने मैच में 64 रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा, "ऋतुराज ने पिछले सीजन में अच्छा खेल दिखाया था, इस बार वह रन नहीं बना रहे थे, लेकिन उनमें आत्मविश्वास दिख रहा था. अच्छा है कि उन्होंने इस मैच में अच्छा किया." यह भी पढ़ें : IPL 2021: Shah Rukh Khan ने Kolkata Knight Riders के इन खिलाड़ीयों की थपथपाई पीठ, फोटो पोस्ट कर लिखा स्पेशल मैसेज

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट कर दिया. कोलकाता को 2012 के बाद से इस मैदान पर अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है. टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है.