उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मिजोरम में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित शनिवार को मिजोरम पहुंचे और कहा कि कानूनी सहायता एक संवैधानिक अधिकार है और इस तक सभी की पहुंच होनी चाहिए.

उच्चतम न्यायालय (Photo Credits: Wikimedia Commons)

आइजोल, 7 नवंबर : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित शनिवार को मिजोरम पहुंचे और कहा कि कानूनी सहायता एक संवैधानिक अधिकार है और इस तक सभी की पहुंच होनी चाहिए.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगमन के तुरंत बाद, न्यायमूर्ति ललित मामित जिले के पर्यटन स्थल रेइक गांव में स्वच्छता सह कानूनी जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे. यह जगह अपनी हरित पहलों के लिए प्रसिद्ध है. पर्वतीय राज्य में यह न्यायमू्र्ति ललित का पहला दौरा है. यह भी पढ़ें : Longest Lunar Eclipse 2021: इस दिन लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें कब और कहा दिखाई देगा

सूत्रों ने बताया कि उनके साथ गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माइकल जोथानखुमा और न्यायमूर्ति नेलसन साइलो भी मौजूद थे. शीर्ष अदालत के न्यायाधीश ने कहा कि वह मिजोरम के लोगों के आतिथ्य और सादगी से प्रभावित हुए.

Share Now

\