देश की खबरें | ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिये 54 दिन में 32 हजार टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें बीते 54 दिन में देश में 1,830 से अधिक टैंकरों में 32,017 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर चुकी हैं।

नयी दिल्ली, 17 जून रेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें बीते 54 दिन में देश में 1,830 से अधिक टैंकरों में 32,017 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर चुकी हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक 443 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को राहत पहुंचा चुकी हैं। एक और ट्रेन चार टैकरों में 78 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर रास्ते में है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश के दक्षिणी राज्यों में 17,600 टन से अधिक एलएमओ की आपूर्ति की है जिसमें से तमिलनाडु में 5,600 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गई। वहीं तेलंगाना में 3,200 टन, आंध्र प्रदेश में 4,000 टन और कर्नाटक में 4,100 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 54 दिन पहले 24 अप्रैल को ऑक्सीजन आपूर्ति की शुरुआत की थी।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम समेत 15 राज्यों के 39 शहरों तक ऑक्सीजन राहत पहुंचाई गई।

अब तक महाराष्ट्र में 614 टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3,797 टन, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5,722 टन, हरियाणा में 2,354 टन, राजस्थान में 98 टन, कर्नाटक में 4,149 टन, उत्तराखंड में 320 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की जा चुकी है। तमिलनाडु में 5,674 टन, आंध्र प्रदेश में 4,036 टन, पंजाब में 225 टन, केरल में 513 टन, तेलंगाना में 3,255 टन, झारखंड में 38 टन और असम में 560 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\