जरुरी जानकारी | उत्तराखंड विधानसभा में 5,720 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड विधानसभा ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिये 5,720.78 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी। इसमें सर्वाधिक 600 करोड़ रुपये का आबंटन कोविड महामारी की रोकथाम के लिये किया गया है।
देहरादून, 25 अगस्त उत्तराखंड विधानसभा ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिये 5,720.78 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी। इसमें सर्वाधिक 600 करोड़ रुपये का आबंटन कोविड महामारी की रोकथाम के लिये किया गया है।
पूरक बजट में 2,990.53 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 2,730.25 करोड़ रुपये पूंजी व्यय का प्रावधान है।
कोविड-19 महामारी को देखते हुए विभिन्न प्रकार की सहायता और राहत कार्यों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
बजट में 3,178.87 करोड़ रुपये का प्रावधान केंद्र प्रोयोजित योजनाओं और 56 करोड़ रुपये का प्रावधान बाह्य सहायता वाली परियोजनाओं के लिये किया गया है।
अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिये 570 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिये 449 करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के लिये 401 करोड़ रुपये, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के लिये 137.29 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 70.01 करोड़ रुपये का प्रावधान है। स्वच्छ भारत मिशन के लिए 24.65 करोड़ रुपये और 214.57 करोड़ रुपये समग्र शिक्षा अभियान के लिये प्रावधान किये गये हैं।
इसके अलावा, चार विधेयकों.... आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (संशोधन) विधेयक, डीआईटी यूनिवर्सिटी (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक और उत्तराखंड विनियोग (2021-22 पूरक) विधेयक को भी विधानसभा ने मंजूरी दे दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)