दुबई, चार अक्टूबर फाफ डु प्लेसिस और शेन वाटसन के अर्धशतक और दोनों के बीच रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंदकर लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा।
अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही दो टीमों की जंग में चेन्नई ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डु प्लेसिस (नाबाद 87) और वाटसन (नाबाद 83) के बीच पहले विकेट की 181 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 17.4 ओवर में बिना विकेट खोए 181 रन बनाकर जीत दर्ज की। वाटसन ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 11 चौके मारे जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा। वाटसन और डु प्लेसिस के बीच यह सझेदारी सुपरकिंग्स की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने माइकल हसी और मुरली विजय को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2011 में 159 रन जोड़े थे।
पंजाब की टीम की यह लगातार तीसरी और पांच मैचों में चौथी हार है। चेन्नई की टीम ने पांच मैचों में दूसरी जीत दर्ज की।
पंजाब की टीम ने इससे पहले कप्तान लोकेश राहुल की 52 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी की बदौलत चार विकेट पर 178 रन बनाए। राहुल ने मयंक अग्रवाल (26) के साथ पहले विकेट के लिए 61 और निकोलस पूरन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी भी की। मनदीप सिंह ने भी 27 रन की उम्दा पारी खेली।
चेन्नई की ओर से शारदुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। आईपीएल के 13वें सत्र में अब तक नाकाम रहे वाटसन ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए शेल्डन कोटरेल के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की। वाटसन ने बायें हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार का स्वागत चौके के साथ किया जबकि डु प्लेसिस ने क्रिस जोर्डन के पारी के छठे ओवर में चार चौके मारे जिससे चेन्नई ने पावर प्ले में 60 रन जोड़े जो मौजूद टूर्नामेंट में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वाटसन ने हरप्रीत पर लगातार दो चौके मारे और फिर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी चौका और छक्का जड़ा। उन्होंने डु प्लेसिस के साथ मिलकर 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
वाटसन ने जोर्डन पर लगातार दो चौकों के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि डु प्लेसिस ने भी इसी ओवर में एक रन के साथ 33 गेंद में 50 रन के आंकड़े को छुआ। वाटसन ने हरप्रीत और कोटरेल पर भी छक्के मारे।
चेन्नई को अंतिम पांच ओवर में जीतने के लिए 29 रन की दकरार थी और उसे यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
इससे पहले राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के अपने साथी अग्रवाल के साथ मिलकर टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआती दिलाई। राहुल ने सैम कुरेन पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर दीपक चाहर की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। अग्रवाल ने भी इन दोनों तेज गेंदबाजों पर चौके मारे। पंजाब की टीम ने पावरप्ले में 46 रन जोड़े।
अग्रवाल 22 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रविंद्र जडेजा की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। अग्रवाल हालांकि अगले ओवर में पीयूष चावला की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में सैम कुरेन को आसान कैच दे बैठे।
मनदीप ने 11वें ओवर में चावला पर पारी का पहला छक्का जड़ा। मनदीप ने इसी ओवर में इस लेग स्पिनर पर एक और छक्का मारा। दायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि जडेजा के अगले ओवर में एक्स्ट्रा कवर पर अंबाती रायुडू को आसान कैच दे बैठा।
पूरन ने ड्वेन ब्रावो पर एक रन के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया और फिर जडेजा के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर अपने तेवर दिखाए।
राहुल ने शारदुल के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे तथा इस दौरान 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
पूरन ने ब्रावो पर एक और छक्का जड़ा लेकिन शारदुल की गेंद का बाहर मारने की कोशिश में बाउंड्री पर जडेजा के हाथों लपके गए। उन्होंने 17 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका मारा।
शारदुल ने अगली गेंद पर राहुल को भी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराके पंजाब की टीम को दोहरा झटका दिया।
सरफराज खान (नाबाद 14) ने अंतिम ओवर में शारदुल पर दो चौके मारे। पंजाब की टीम हालांकि अंतिम तीन ओवर में 26 रन ही जोड़ सकी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)