जरुरी जानकारी | सन फार्मा का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 2,375 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 2,375 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू और अमेरिकी बाजारों में अच्छी बिक्री से उसे यह मुनाफा हुआ है।
नयी दिल्ली, एक नवंबर दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 2,375 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि घरेलू और अमेरिकी बाजारों में अच्छी बिक्री से उसे यह मुनाफा हुआ है।
दवा कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन से कुल आमदनी सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 12,192 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,952 करोड़ रुपये थी।
सन फार्मा के प्रबंध निदेशक (एमडी) दिलीप सांघवी ने कहा कि अमेरिका खाद्य एवं दवा प्रशासन द्वारा मध्यम से गंभीर एलोपेसिया एरीटा के इलाज के लिए ड्यूरक्सोलिटिनिब एनडीए को स्वीकार करना कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
कंपनी ने कहा कि अमेरिका में इसकी फॉर्मूलेशन बिक्री 4.2 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 43 करोड़ डॉलर रही।
कंपनी की कुल एकीकृत बिक्री में इस खंड की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भारत में फॉर्म्यूलेशन की बिक्री सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ 384.25 करोड़ रुपये रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)