जरुरी जानकारी | इंदौर में शक्कर में मांग घटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को शक्कर में मांग घटी रही। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई।
इंदौर, 22 अगस्त स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को शक्कर में मांग घटी रही। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई।
यह भी पढ़े | Ganesh Chaturthi 2020: अमिताभ बच्चन ने लालबाग के राजा की पुरानी फोटो शेयर कर, बाप्पा का किया स्वागत.
शक्कर- खोपरा गोला
शक्कर 3450 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल।
यह भी पढ़े | SP Balasubrahmanyam Health Update: अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे एस.पी. बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक.
खोपरा गोला 118 से 133 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2500 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी खड़ी सांगली 125 से 130, हल्दी खड़ी निजामाबाद 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 1070, मैदा 1200, रवा 1240, चना बेसन 3100 से 3150 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)