जरुरी जानकारी | इंदौर में खाद्य तेलों में ग्राहकी सुधार

इंदौर, दो जुलाई । स्थानीय खाद्य तेल बाजार में गुरुवार को खाद्य तेलों में ग्राहकी सुधार लिए रही।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

तिलहन

सरसों 4050 से 4150

यह भी पढ़े | Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें.

रायडा 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1350 से 1370, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 810 से 815, सोयाबीन साल्वेंट 760 से 765, पाम तेल 820 से 822 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 1460, कपास्या खली देवास 1460, कपास्या खली उज्जैन 1460, कपास्या खली खंडवा 1440, कपास्या खली बुरहानपुर 1450

कपास्या खली अकोला 2150 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)