UP: स्कूल बस की खिड़की से बाहर देख रहा था तीसरी कक्षा का छात्र, बिजली के खंभे से टकराया सिर, दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में बुधवार को हुए एक हादसे में स्कूल बस की खिड़की से बाहर सिर निकाल कर देख रहे तीसरी कक्षा के 10 वर्षीय एक छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

UP: स्कूल बस की खिड़की से बाहर देख रहा था तीसरी कक्षा का छात्र, बिजली के खंभे से टकराया सिर, दर्दनाक मौत
स्कूल बस (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में बुधवार को हुए एक हादसे में स्कूल बस की खिड़की से बाहर सिर निकाल कर देख रहे तीसरी कक्षा के 10 वर्षीय एक छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. Haryana: घर के पास उतरते समय अपनी ही स्कूल वैन की चपेट में आया 4 साल का मासूम, हुई मौत

जिला अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा का एक छात्र स्कूल बस की खिड़की से सिर निकालकर बाहर देख रहा था. इसी दौरान बस जब स्कूल के अंदर दाखिल होने के लिए मुड़ रही थी तभी छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि बस में मौजूद एक शिक्षक ने उन्हें बताया कि उस बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी. बहरहाल, स्कूल बस को जब्त करके उसके चालक तथा कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि हादसे में मृत बच्चे के परिजन ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उनकी तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के दो लोगों तथा बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

जिला प्रशासन ने बस का सुरक्षा ऑडिट कराने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस सिलसिले में रिपोर्ट मांगी है. मोदीनगर के उप जिला अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Allahabad HC on EWS: '69000 शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस को नहीं मिलेगा आरक्षण': इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नियुक्त अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जोगिंदर कुमार बने प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर

\