IRE vs SL 2nd Test 2023: श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड की मजबूत शुरुआत, बालबर्नी शतक से चूके
सपाट पिच पर आयरलैंड के बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा परेशानी नहीं हुई
सपाट पिच पर आयरलैंड के बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
बालबर्नी और स्टर्लिंग दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे. चाय के विश्राम के बाद तीसरे ओवर में स्टर्लिंग मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और छह चौके लगाये. इसके थोड़ी देर बाद बालबर्नी रमेश मेंडिस की गेंद पर धनंजय डिसिल्वा को कैच देकर आउट हो गये। उन्होंने 163 गेंद की पारी में 14 चौके लगाये. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने एसआरएच के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के छुए पैर, देखें वायरल वीडियो
इसके बाद लोर्कन टकर ने एक छोर संभाले रखा और दिन का खेल खत्म होते समय 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके साथ कर्टिस कैंफर 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की अटूट साझेदारी कर ली है.
इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दसवें ओवर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पीटर मूर (पांच) और जेम्स मैकुलम (10) पवेलियन लौट गये. लंच से पहले हैरी टेक्टर (18) के रूप में आयरलैंड को तीसरा झटका लगा.
इसके बाद बालबर्नी और स्टर्लिंग ने श्रीलंका के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये. दोनों ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ केविन ओ ब्रायन और स्टुअर्ट थाम्पसन के बीच 114 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने दो जबकि विश्वा फर्नांडो और मेंडिस ने एक-एक विकेट चटकाये.
श्रीलंका ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था और अगर टीम इस मैच को जीतती है तो टेस्ट में यह उसकी 100वीं सफलता होगी. श्रीलंका ने अब तक 99 टेस्ट में जीत दर्ज की है। उसके 92 मुकाबले ड्रॉ रहे है जबकि 119 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)