Farmers Protest: कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- हम पर वार करने से सच नहीं बदलेगा, सरकार बताए ‘काले कानून’ कब निरस्त होंगे
कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर दोहरा मापदंड अपनाने के भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि उस पर निशाना साधने से सच्चाई नहीं बदलने वाली है और सरकार को यह बताना चाहिए कि इन ‘काले कानूनों’ को कब निरस्त किया जाएगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर दोहरा मापदंड अपनाने के भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि उस पर निशाना साधने से सच्चाई नहीं बदलने वाली है और सरकार को यह बताना चाहिए कि इन ‘काले कानूनों’ को कब निरस्त किया जाएगा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ रविशंकर प्रसाद जी, रात के अंधेरे में खेती विरोधी तीन काले क़ानून अध्यादेश के माध्यम से लाए मोदी सरकार, संसद में जबरन ध्वनि मत से पारित करवाए मोदी सरकार (Modi Govt) खेती को पूंजीपति मित्रों को गिरवी रखवाए मोदी सरकार और क़सूर कांग्रेस का?’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, देश के कृषि मंत्री के पास खेती की ज़मीन नहीं। अब क़ानून मंत्री को आगे कर दिया, जिन्होंने कभी हल का मूठ पकड़ कर नहीं देखा। नौसिखियों के पीछे छुप किसान और कांग्रेस पर वार करने से सच नहीं बदलेगा. साफ़ बताएं कि संसद सत्र बुलाकर तीन काले क़ानून कब ख़त्म करेंगे. यह भी पढ़े: Farmers Protest: शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक नहीं है किसानों का ‘भारत बंद’
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किये गए कृषि सुधारों के खिलाफ विपक्षी दलों के रुख के लिये उनकी आलोचना की और उन पर “शर्मनाक दोहरे मापदंड” अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में उन्होंने नए कानून के कई प्रावधानों का समर्थन किया था. प्रसाद ने आरोप लगाया कि किसानों का एक वर्ग “निहित स्वार्थ” वाले कुछ लोगों के चंगुल में है और सरकार सुधारों को लेकर उनके बीच फैलाये गए भ्रम को दूर करने पर काम कर रही है। किसानों का एक वर्ग इन नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध में है.