कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : बीएसएफ महानिदेशक
जमात

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख एस एस देसवाल ने बुधवार को अपने कर्मियों के लिये सख्त चेतावनी जारी करते हुये कहा कि अगर उनमें से किसी ने भी कोविड—19 चिकित्सा मानदंडों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।

महानिदेशक ने जवानों एवं अधिकारियों के लिये एक सर्कुलर जारी किया । इससे पहले यह जानकारी सामने आयी थी कि राजस्थान जैसलमेर में बल की खुफिया शाखा में तैनात डिप्टी कमांडेंट स्तर के अधिकारी छुट्टियों से लौटे लेकिन पृथकवास केंद्र में जाने से मना कर दिया ।

पीटीआई को प्राप्त इस सर्कुलर में कहा गया है, 'यह (सूचना) मेरे संज्ञान में आया है कि बल के अधिकारी कोविड—19 के लिये समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं ।'

महानिदेशक ने कहा कि पृथकवास केंद्र में जाने से इंकार करना सरकार और बीएसएफ के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है ।

सर्कुलर में महानिदेशक ने कहा है, 'हर कर्मी, चाहे उसका रैंक कुछ भी क्यों न हो, को छुट्टी अथवा प्रशिक्षण से लौटने के बाद चिकित्सकों की देख रेख में बनाये गये पृथकवास केंद्र में रखा जाना चाहिये ।'

महानिदेशक ने कहा है, 'घर में पृथकवास की अनुमति नहीं होगी ।'

देसवाल ने कहा, 'ऐसे दोषियों के साथ-साथ पर्यवेक्षी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और इसलिये फिर से निर्देश दिया जाता है कि कोविड—19 के प्रोटोकॉल का अक्षरश: अनुपालन किया जाना चाहिये ।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)