ताजा खबरें | कांग्रेस विरोध के लिए विरोध करना बंद करें, वित्त मंत्री अच्छा काम कर रही हैं :बसपा सांसद
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्य ने कांग्रेस पर केवल विरोध के लिए सरकार के सभी विधेयकों का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अच्छा काम कर रही हैं, जरूरत सभी मंत्रालयों के बीच समन्वय की है।
नयी दिल्ली, 21 सितंबर लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्य ने कांग्रेस पर केवल विरोध के लिए सरकार के सभी विधेयकों का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अच्छा काम कर रही हैं, जरूरत सभी मंत्रालयों के बीच समन्वय की है।
बसपा के मलूक नागर ने ‘दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, ‘‘समझ नहीं आता कि कांग्रेस के लोग अच्छे विधेयक का भी क्यों विरोध कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़े | देश की खबरें | उत्तराखंड में सिंगोली-भटवारी जलविद्युत परियोजना शुरू करने की तैयारी पूरी.
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह अच्छा काम कर रही हैं जो वित्त मंत्री भी रह चुके हैं।
नागर ने कहा कि समस्या मंत्रालयों के बीच समन्वय की है। एक मंत्रालय के काम में दूसरे मंत्रालय के नियम आड़े आ जाते हैं।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कुत्ते को लेकर झड़प, गुस्साए शख्स ने बुजुर्ग को मारी गोली.
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के समय देश को बचाने के लिए और रोजगार को बचाने के लिए सोचना पड़ेगा।’’
नागर ने मांग की कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधीकरण (एनसीएलटी) में जिस तरह कारोबारियों को सुविधाएं मिली हैं, ऐसी सुविधा किसानों को भी मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कमजोर होती अर्थव्यवस्था को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री की सोच के अनुरूप पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को पाने के लिए सभी सांसदों को मिलकर काम करना हेागा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)