देश की खबरें | जेएनयू में 'साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव : एबीवीपी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के लिए उपस्थित लोगों पर पथराव किया गया जिसके कारण फिल्म की ‘स्क्रीनिंग’ बाधित हुई।
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के लिए उपस्थित लोगों पर पथराव किया गया जिसके कारण फिल्म की ‘स्क्रीनिंग’ बाधित हुई।
जेएनयू के एवीबीपी विंग के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, ‘‘कुछ विद्यार्थियों को मामूली चोटें आई हैं। कुछ देर के लिए स्क्रीनिंग रोक दी गई थी, लेकिन कुछ देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया।’’
दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को सैकड़ों विद्यार्थी फिल्म देख रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत सौंप दी है और दिल्ली पुलिस से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं।’’
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि पथराव में वामपंथी संगठनों के कुछ छात्र शामिल थे।
एक बयान में एबीवीपी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे ‘‘भारत विरोधी’’ और ‘‘हिंदू विरोधी’’ करार दिया।
बयान में कहा गया, ‘‘साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग सच्चाई को सामने लाने और ऐसे विषयों पर चर्चा को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम था।’’
हालांकि, जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष धनंजय ने आरोपों का खंडन किया और एबीवीपी पर इस फिल्म का प्रचार करने के इरादे से इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)