देश की खबरें | अवैध रूप से पटाखे बनाने की सूचना पर पहुंचे पुलिस दल पर पथराव : दो घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के फर्रुखनगर गांव में अवैध रूप से बनाये गये पटाखे रखे जाने की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 17 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के फर्रुखनगर गांव में अवैध रूप से बनाये गये पटाखे रखे जाने की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस को टीला मोर थाना क्षेत्र स्थित फर्रुख नगर गांव में नासिर नामक व्यक्ति द्वारा दीपावली में बेचने के लिये अवैध रूप से पटाखे बनाकर रखे जाने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गोदाम पर पुलिस का एक दल छापा मारने गया तो नासिर के परिजनों और पड़ोसियों ने कथित रूप से पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।

उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) स्वतंत्र सिंह ने बताया, ''नासिर और उसका पिता कलुआ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। इस मामले में 22 नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 14 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।''

एक अन्य घटना में कविनगर थाना क्षेत्र के बमहेटा गांव में फर्रूख नामक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख रुपये मूल्य के अवैध शस्त्र बरामद किये गये हैं। उसे आज शाम जेल भेजा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\