खेल की खबरें | आईपीएल मेगा नीलामी की सूची में स्टोक्स का नाम नहीं, ड्रेका और नेत्रावलकर शामिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है लेकिन इसमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स शामिल नहीं हैं।
मुंबई, छह नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है लेकिन इसमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स शामिल नहीं हैं।
जिन खिलाड़ियों को ने पंजीकरण कराया है उनमें स्टोक्स के पूर्व साथी जेम्स एंडरसन, इटली के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका और भारत में जन्मे अमेरिका के मध्यम तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर शामिल हैं।
इस सूची को फ्रेंचाइजी से परामर्श लेने के बाद छोटा किया जाएगा। सूची में भारत के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं जिन्हें उनकी टीमों ने रिलीज़ कर दिया था।
इन पांच क्रिकेटरों में से प्रत्येक ने खुद को दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर सूचीबद्ध किया है।
चोटिल होने के कारण पिछले साल नवंबर से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी दो करोड रुपए के आधार मूल्य में खुद को सूचीबद्ध किया है।
कोई भी खिलाड़ी खुद को दो करोड रुपए के आधार मूल्य में सूचीबद्ध कर सकता था। भारत के जिन अन्य खिलाड़ियों ने इस आधार मूल्य में खुद को सूचीबद्ध किया है उनमें खलील अहमद, मुकेश कुमार, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, दीपक चाहर, इशान किशन और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं।
इस सूची में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और उमेश यादव भी शामिल हैं।
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान और पृथ्वी साव ने 75-75 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अपना पंजीकरण कराया है।
कार्यभार प्रबंधन और अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेलने वाले स्टोक्स ने फिर से यही विकल्प चुना है।
इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 42 वर्षीय एंडरसन ने पहली बार आईपीएल के लिए पंजीकरण कराया है। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 10 साल पहले 2014 में टी20 मैच खेला था। उनका आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये है।
इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान खींचने वाले नेत्रावलकर भी नीलामी में अपना भाग्य आजमाएंगे। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आधार मूल्य 30 लाख रुपये है।
पिछली नीलामी में नहीं बिक पाने वाले शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने फिर से पंजीकरण कराया है। उनका आधार मूल्य दो करोड रुपए है।
पिछली नीलामी में रिकॉर्ड 24.50 करोड रुपए में बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दो करोड रुपए के आधार मूल्य में खुद का पंजीकरण कराया है।
मध्यम गति के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका आईपीएल के लिए पंजीकरण कराने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल जून में इटली के लिए पदार्पण करने के बाद से इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
उन्होंने अगस्त में ग्लोबल टी20 कनाडा में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। ड्रेका ने ऑलराउंडर की श्रेणी में 30 लाख रुपये की न्यूनतम कीमत पर अपना नाम दर्ज कराया है।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी। दस टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस तरह से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे।
प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा। खिलाड़ियों को रिटेन करने पर खर्च की गई धनराशि के बाद पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और गुजरात टाइटंस के पास 69 करोड़ रुपये हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के पर्स में भी 69 करोड़ रुपये जबकि पांच बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़ रुपये शेष हैं।
पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़ रुपये, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़ रुपये, पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपये बचे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)