
इंग्लैंड की टीम 93 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन स्टोक्स और बेयरस्टॉ मैच ड्रॉ करने के लिए संभल कर खेलने की जगह जीत दर्ज करने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी की।
चाय के विश्राम तक इंग्लैंड ने चार विकेट पर 139 रन बना लिये है जिससे आखिरी सत्र के लगभग 38 ओवर में टीम को 160 रन बनाने होंगे। इस समय बेयरस्टो 48 गेंद में 43 और स्टोक्स 33 गेंद में 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
इन दोनों की आक्रामक साझेदारी से पहले ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंद पर शानदार लय में चल रहे जो रूट (तीन रन) को चलता किया। उन्होंने ने दिन के शुरुआती सत्र में जैक क्राउली (शून्य) का विकेट भी चटकाया था।
एलेक्स लीस (44) और ओली पोप (18) दोनों विकेट के पीछे लपके गये। लीस को टिम साउदी तो वही पोप को मैट हेनरी ने आउट किया।
इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी लंच से 45 मिनट पहले 284 रन पर ऑल आउट हुई। टीम ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 224 रन से करने के बाद 60 रन और जोड़े।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने शुरुआती सत्र में दो विकेट झटके। उन्होंने मैट हेनरी (18) और काइल जैमीसन (01) को विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों कैच कराया।
बोल्ट ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाये डेरिल मिशेल (नाबाद 62) का शानदार तरीके से साथ दिया।
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)