जरुरी जानकारी | शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरे, सेंसेक्स 159 अंक चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूचना प्रौद्योगिकी, बिजली और उपयोगिता खंड के शेयरों में हुई खरीदारी से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

मुंबई, 20 जून सूचना प्रौद्योगिकी, बिजली और उपयोगिता खंड के शेयरों में हुई खरीदारी से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 159.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 63,327.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स नुकसान में रहा और एक वक्त यह 62,801.91 के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि, बाजार ने कारोबार के अंत में जोरदार वापसी की।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.25 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 18,816.70 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, नेस्ले, टीसीएस और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में गिरावट आई।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़कर बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

यूरोप के ज्यादातर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजारों की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई। चीन में 10 महीने के विराम के बाद ब्याज दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी की आशंका से भी चिंता बढ़ गई।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि आईटी और वाहन शेयरों में लिवाली के चलते बाजार में तेजी से सुधार हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.22 प्रतिशत चढ़कर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,030.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को 216.28 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 63,168.30 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 70.55 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,755.45 अंक रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\