देश की खबरें | राज्य सरकार बिजली संकट के प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है : गहलोत

जयपुर, एक मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार बिजली संकट के प्रभाव को कम करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो।

न्होंने कहा कि 16 राज्यों में एकसाथ बिजली संकट आया है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कोयले की कमी के कारण 16 राज्यों में बिजली संकट एक साथ आया है। हर राज्य इस संकट को कम करने के लिये अपनी-अपनी कोशिश कर रहे होंगे। मैं अधिकारियों के साथ दो मीटिंग कर चुका हूं कि ताकि लोगों को बिजली संकट में कम से कम तकलीफ हो। जनता का भी सहयोग मांगा है कि ताकि बिजली की बचत की जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो कदम उठा सकते हैं हम लोग उठा रहे हैं, पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है क्योंकि गर्मी बहुत भयंकर है।’’

गहलोत ने कहा चिंता हम तो कर रहे हैं कि मई-जून में क्या होगा? कितनी गर्मी पड़ेगी?

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)