देश की खबरें | स्टालिन ने नाश्ता योजना के विस्तार की पहल की, नीट व एनईपी पर भाजपा को दोषी ठहराया

नागपट्टनम (तमिलनाडु), 25 अगस्त तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को यहां जिले के तिरुक्कुवलई में प्राथमिक स्कूलों के छात्रों के लिए राज्य की नाश्ता योजना का विस्तार किया।

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का नाम लिए बिना, उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और नीट को लेकर ‘विश्वासघात’ के लिए इसकी आलोचना की।

विस्तार से सभी 31,008 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 17 लाख छात्र लाभान्वित होंगे।

पिछले साल जब स्टालिन ने इस पहल का उद्घाटन किया था, तब 1,545 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के 1.14 लाख छात्रों को इस योजना के दायरे में रखा गया था।

योजना के विस्तार के उद्घाटन के अवसर पर तिरुक्कुवलाई में पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में बच्चों को भोजन परोसने के बाद स्टालिन ने कहा कि यह योजना उस प्राथमिक विद्यालय में शुरू की गई है जहां पूर्व मुख्यमंत्री, दिवंगत एम. करुणानिधि ने पढ़ाई की थी और यह स्वर्णिम दिन है।

उन्होंने कहा, “हालांकि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, लेकिन यह नाश्ता योजना मुझे संतुष्टि देती है।” उन्होंने तमिल महाकाव्य मणिमेकलाई के एक श्लोक का हवाला दिया, जिसका अर्थ था कि भोजन देना जीवन देने के बराबर है।

“द्रविड़ मॉडल शासन एक जीवनदायनी सरकार के रूप में काम कर रहा है।”

दिवंगत पेरियार ई.वी. रामासामी, सी.एन. अन्नादुरई और एम. करुणानिधि ने कहा था कि चाहे गरीबी हो या जाति, किसी को भी शिक्षा तक पहुंच में बाधक नहीं बनना चाहिए। ‘‘मैं उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं और उनके सपनों को पूरा कर रहा हूं।’’

स्टालिन ने कहा कि द्रमुक शासन महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य-एकलव्य प्रकरण के विपरीत सभी समुदायों को सभी प्रकार का ज्ञान प्रदान करने वाले सामाजिक न्याय के आदर्श द्वारा निर्देशित है।

स्टालिन ने कहा, ‘‘अभी भी कुछ विश्वासघाती गुरु हैं जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति और एनईईटी के नाम पर बाधाएं खड़ी कर रहे हैं।’’

चेन्नई में उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने विस्तारित योजना की शुरुआत की। सत्तारूढ़ द्रमुक, कांग्रेस सहित सहयोगी दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस योजना का उद्घाटन किया।

द्रमुक सांसद कनिमोई ने तूतीकोरिन में एक सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ इस मौके पर नाश्ता किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)