बेंगलुरु (कर्नाटक), 23 अप्रैल श्रृंगेरी शारदा पीठ ने महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओं की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की घटना की निंदा की है। साथ ही, लोगों से शांति एवं सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की।
पीठ ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रृंगेरी मठ ने महाराष्ट्र के पालघर में छह अप्रैल को भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा की। इस घटना में मारे गये (तीन) लोगों में साधु कल्पवरूक्षगिरि जी और साधु श्री सुशीलगिरी जी शामिल हैं।’’
पीठ ने कहा कि दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये देवी शारदम्बा की विशेष प्रार्थना की गई।
पीठ ने देश के हर नागरिक से परीक्षा की इस घड़ी में शांति एवं सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की है।
यह घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब दो साधु और उनके वाहन चालक एक कार से मुंबई से सूरत जा रहे थे।
उनके वाहन को पालघर जिले में एक गांव के पास भीड़ ने रोक लिया और बच्चा चोर होने के संदेह में उन तीनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
श्रृंगेरी शारदा पीठ आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा आठवीं सदी में भारत में स्थापित हिन्दू धर्म की चार पीठों में से एक और दक्षिणी पीठ है। यह कर्नाटक राज्य के चिकमंगलुर जिले में तुंगा नदी के तट पर स्थित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)











QuickLY