देश की खबरें | श्रीनगर में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कश्मीर में श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में बृहस्पतिवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम स्तर का हिमपात हुआ है।

श्रीनगर, 29 दिसंबर कश्मीर में श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में बृहस्पतिवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई जबकि घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम स्तर का हिमपात हुआ है।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर समेत घाटी के अधिकतर मैदानी इलाकों में दोपहर बाद हल्की बर्फबारी हुई। अंतिम जानकारी मिलने तक बर्फबारी जारी थी।

अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई।

उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग, गुरेज, बांदीपोरा और कुपवाड़ा के साथ-साथ मध्य व दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों से बर्फबारी की खबरें मिली हैं।

कश्मीर में अभी ‘चिल्लई-कलां’ का दौर जारी है। यह 21 दिसंबर को शुरू हुआ था जो 40 दिन तक चलता है जिसमें कश्मीर घाटी में शीतलहर चलने के साथ ही तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती है। इस अवधि में बर्फबारी की प्रबल संभावना रहती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है।

‘चिल्लई-कलां’ का दौर 30 जनवरी को समाप्त होगा और उसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ शुरू होगा । उसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी। फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा, तब घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\