विदेश की खबरें | श्रीलंका में जुलाई के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी: निर्वाचन आयोग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका में निर्वाचन आयोग इस महीने के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर देगा। आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

कोलंबो, सात जुलाई श्रीलंका में निर्वाचन आयोग इस महीने के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर देगा। आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष आर.एम.ए.एल. रत्नायके ने कहा कि निर्वाचन आयोग को 17 जुलाई के बाद चुनाव की तारीख घोषित करने का कानूनी अधिकार होगा।

आयोग ने मई में कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होगा।

रत्नायके ने कहा कि निर्वाचन आयोग फिलहाल 2024 के चुनावी रजिस्टर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, जो चुनाव का आधार होगा।

अधिकारियों ने बताया कि संशोधित सूची के अनुसार एक करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता चुनाव में मतदान करने के पात्र होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\