Sri Lanka: राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने ईस्टर धमाकों के पीड़ितों को इंसाफ का भरोसा दिलाया

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने रविवार को भरोसा दिलाया कि 2019 में ईस्टर के मौके पर देश में हुए धमाकों के सभी पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ईस्टर पर हुए धमाकों के संबंध में कानूनी कार्यवाही स्वतंत्र रूप से, निष्पक्ष रूप से और बिना किसी दबाव के जारी है.

President Ranil Wickremesinghe

कोलंबो, 9 अप्रैल : श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने रविवार को भरोसा दिलाया कि 2019 में ईस्टर के मौके पर देश में हुए धमाकों के सभी पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ईस्टर पर हुए धमाकों के संबंध में कानूनी कार्यवाही स्वतंत्र रूप से, निष्पक्ष रूप से और बिना किसी दबाव के जारी है. राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने इस तरह के जघन्य कृत्यों की पुनरावृत्ति रोकने और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई.

स्थानीय इस्लामी चरमपंथी समूह नेशनल तौहिद जमात (एनटीजे) से जुड़े नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21 अप्रैल 2019 को तीन चर्च और तीन लग्जरी होटल में सिलसिलेवार विस्फोट किए थे, जिनमें 11 भारतीयों समेत 270 लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. एनटीजे के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध हैं. विक्रमसिंघे ने ईस्टर पर अपने संदेश में कहा, “इस दुखद घटना से संबंधित कानूनी कार्यवाही बिना किसी दबाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से की जा रही है. यह भी पढ़ें : Ukraine-Russia War: बखमुत में रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेनी साइकिलिस्ट Kostya Deneka की मौत

सभी पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के वास्ते इस दिशा में जमीनी स्तर पर जरूरी काम किए गए हैं.” राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सरकार सभी श्रीलंकाई नागरिकों की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए समर्पित है, फिर चाहे वे किसी भी नस्ल, धर्म, पार्टी या रंग के हों.

Share Now

संबंधित खबरें

श्रीलंका में बदलाव की आंधी! मार्क्सवादी राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी को संसदीय चुनाव में मिला प्रचंड बहुमत

Sri Lanka Beat New Zealand, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया, गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 221 (DLS) रनों का लक्ष्य, कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

SL vs NZ 1st ODI, Dambulla Stadium Stats: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, यहां जानें रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

\