ICC ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहने पर श्रीलंका क्रिकेट की होगी जांच

श्रीलंका के खेल मंत्री ने  पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या की अध्यक्षता में   एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्रिकेट टीम के स्वत: क्वालिफिकेशन हासिल नहीं करने के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी समिति का गठन किया है

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo credit: @ICC/ Twitter)

कोलंबो, 11 अप्रैल श्रीलंका के खेल मंत्री ने  पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या की अध्यक्षता में   एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्रिकेट टीम के स्वत: क्वालिफिकेशन हासिल नहीं करने के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी समिति का गठन किया है. पिछले महीने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली हार के बाद श्रीलंका आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहा। टीम तीन मैचों की श्रृंखला को 0-2 से हार गयी थी. यह भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने कहा, सीएसके के कप्तान के तौर पर धोनी को 200वें मैच में जीत का देना चाहेंगे तोहफा

खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने पिछले सप्ताह पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति नियुक्त की थी. इसमें तीन अन्य पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। मंगलवार को समिति की पहली बैठक हुई.

श्रीलंका की क्रिकेट टीम 1996 में खिताब जीतने के अलावा दो बार फाइनल विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन यह पहली बार है जब टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए स्वत: क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही.

टीम को 1996 में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला जयसूर्या ने कहा, ‘‘हम टीम के कोचिंग दल से स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करने में नाकाम रहने के कारणों के बारे में पूछेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उन से चीजों को सुधारने के लिए एक अल्पकालिक योजना की मांग करेंगे। ये खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली समूह है और उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है.

श्रीलंका 18 जून से नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा.

एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में  होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\