जरुरी जानकारी | इंदौर में तुअर की दाल के भाव में तेजी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय दाल-चावल बाजार में शुक्रवार को तुअर (अरहर) दाल के भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी लिए रहे।

इंदौर, दो अक्टूबर स्थानीय दाल-चावल बाजार में शुक्रवार को तुअर (अरहर) दाल के भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी लिए रहे।

यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.

दलहन:

चना (कांटा) 5475 से 5500

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं पड़ेगा भटकना.

मसूर 5650 से 5675,

मूंग 7000 से 7500, मूंग हल्की 6000 से 6500,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 6000 से 7100, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 7200 से 7300,

उड़द 7300 से 7500, हल्की 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल:

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9700 से 9800,

तुअर दाल फूल 9900 से 10100,

तुअर दाल बोल्ड 10300 से 10500,

चना दाल 6700 से 7200

मसूर दाल 6800 से 7100,

मूंग दाल 8500 से 8800,

मूंग मोगर 9700 से 10200

उड़द दाल 9400 से 9700,

उड़द मोगर 10000 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल:

बासमती (921) 8100 से 9500,

तिबार 7000 से 8000,

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

सं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\