देश की खबरें | दिल्ली हवाईअड्डे पर निजी विमानों के लिए विशेष टर्मिनल की शुरुआत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को निजी विमानों के उड़ान संचालन के लिए विशेष टर्मिनल की शुरुआत हो गई।
नयी दिल्ली, 17 सितंबर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को निजी विमानों के उड़ान संचालन के लिए विशेष टर्मिनल की शुरुआत हो गई।
इस टर्मिनल पर 57 पार्किंग खंड हैं और यह प्रतिदिन 150 निजी जेट उड़ानों का संचालन कर सकता है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दोपहर बाद इसका उद्घाटन किया।
मंत्री ने कहा कि महामारी से पहले दिल्ली हवाईअड्डे हर रोज लगभग 40 ‘‘सामान्य उड़ानों’’ का संचालन कर रहा था और वर्तमान में यह हर रोज ऐसी लगभग 20 उड़ानों का संचालन कर रहा है।
यह भी पढ़े | कश्मीरी पंडितों ने सरकार से 10 जिलों के बजाय एक ही जगह पर विस्थापित करने का आग्रह किया.
निजी विमानों के उड़ान संचालन को ‘‘सामान्य उड्डयन’’ श्रेणी में रखा जाता है।
पुरी ने कहा, ‘‘टर्मिनल अच्छा दिखता है। मेरे जैसे लोग अन्य टर्मिनलों (वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के लिए निर्धारित) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जो इस टर्मिनल का इस्तेमाल करते हैं, मुझे विश्वास है कि जब वे इसका इस्तेमाल शुरू करेंगे तो उनका फीडबैक अत्यंत सकारात्मक होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह टर्मिनल भले ही छोटा है, लेकिन इससे सामान्य उड्डयन को महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)