मरीज को छुए बगैर कोविड-19 के इलाज को सम्भव बनाएगा विशेष बूथ : केजीएमयू को किया गया भेंट

एरा एजुकेशनल ट्रस्ट ने सोमवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को एरा मेडिकल डिवाइसेज द्वारा तैयार किया गया वीआर सिक्योर बूथ भेंट किया। यह एक ऐसा बूथ है, जिसमें बैठकर डॉक्टर कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज को छुए बगैर आसानी से जांच कर सकते हैं।

जमात

लखनऊ, 13 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मैदान में डटे स्वास्थ्यकर्मियों के लिये सुरक्षात्मक उपकरण पीपीई किट की किल्लत के बीच एक ऐसा बूथ बनाया गया है जिसमें बैठकर डॉक्टर मरीज को छुए बगैर उसकी जांच कर सकते हैं।

एरा एजुकेशनल ट्रस्ट ने सोमवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) को एरा मेडिकल डिवाइसेज द्वारा तैयार किया गया वीआर सिक्योर बूथ भेंट किया। यह एक ऐसा बूथ है, जिसमें बैठकर डॉक्टर कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज को छुए बगैर आसानी से जांच कर सकते हैं।

ट्रस्ट द्वारा संचालित एरा यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर फरज़ाना मेंहदी ने बताया कि यह बूथ एल्युमिनियम और डब्ल्यूपीसी शीट से बनाया गया है, काफी हल्का होने की वजह से इसे आसानी से एक जगह से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है।

उन्होंने बताया कि मरीज की जांच करते वक्त बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण को दूर करने के लिए बूथ के अंदर यूवी लाइट ओटी फ्लोरशीट और विशेष फिल्टर का प्रयोग किया गया है मरीज की हार्टबीट की जांच के लिए बाहर की ओर एक आला लगा है जिसे भीतर बैठे डॉक्टर प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मरीज की लार का नमूना लेने के लिए बाहर की ओर एक ट्रे भी लगाई गई है।

प्रोफेसर फरजाना ने बताया कि देश में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली पीपीई किट की मांग काफी बढ़ गई है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में किट की काफी किल्लत है। यह बूथ पीपीई किट की आवश्यकता को काफी कम करेगा। पीपीई किट को कुछ समय के बाद नष्ट किया जाता है लेकिन इस बूथ को एक से अधिक बार प्रयोग हो सकता है। उन्होंने बताया कि सिर्फ, बूथ में लगे दस्तानों को समय-समय पर बदलना आवश्यक है जिसे आसानी से बदला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक बूथ एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी लगाया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों और बड़े सरकारी अस्पतालों को यह बूथ उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\