Uttar Pradesh: कोरोना से संक्रमित SP नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

एसपी सांसद आजम खान (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान (Mohd Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) को रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. सीतापुर के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) मधु गैरोला सहित जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने आज शाम आजम खान का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जेल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन भी आजम खान को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाने पर राजी हो गया.

सीतापुर जिला कारागार के डिप्‍टी जेलर ओंकार पांडेय ने बताया कि आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. एक सप्ताह पहले दो मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इंकार कर दिया था. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: एसपी नेता आजम खान और उनके परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से और बड़ा झटका, सभी की जमानत याचिका की खारिज

उल्लेखनीय है कि जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी.

Share Now

\