जरुरी जानकारी | सट्टा बाजार में सोयाबीन दाना का भाव तोड़े जाने से तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सट्टा बाजार में सोयाबीन दाना का भाव तोडे जाने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन दाना, सोयाबीन लूज सहित विभिन्न तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख कायम हो गया और विभिन्न तेल तिलहनों के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

नयी दिल्ली, 17 जून सट्टा बाजार में सोयाबीन दाना का भाव तोडे जाने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन दाना, सोयाबीन लूज सहित विभिन्न तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख कायम हो गया और विभिन्न तेल तिलहनों के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बड़े सट्टेबाजों ने सोयाबीन के जुलाई अनुबंध का भाव 3,690 रुपये क्विन्टल कर रखा है जबकि मंडी का भाव 3,900 रुपये क्विन्टल का है। सूत्रों ने बताया कि इन सट्टेबाजों ने सोयाबीन दाना के भाव को 3,550 रुपये क्विन्टल तक तोड़ने की मंशा जताई है ताकि सोयाबीन की बिजाई कम हो। उन्होंने कहा कि इस तथ्य को देखते हुए सरकार को सोयाबीन डीगम और सीपीओ पर आयात शुल्क में वृद्धि करने के बारे में फैसला करना चाहिये। मलेशिया एक्सचेंज में सुधार और स्थानीय मांग होने के बावजूद सीपीओ एक्स कांडला और पामोलीन कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को कोरोना संकट से हुआ बड़ा नुकसान, डीए-डीआर पर बढ़ी चिंता.

बुधवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,700- 4,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

यह भी पढ़े | राजस्थान: राज्य में बाहर से आने और दूसरे राज्यों में जाने के लिए अब नहीं लेना पड़ेगा पास.

मूंगफली दाना - 4,855 - 4,905 रुपये।

वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,200 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,965 - 2,015 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,880 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,585 - 1,730 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,655 - 1,775 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,800 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,830 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,260 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,900 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,865- 3,890 लूज में 3,665--3,690 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\