Monsoon 2020: दक्षिण पश्चिम मानसून के 6 जून तक गोवा पहुंचने की संभावना
गोवा (Goa) में छह जून को दक्षिण पश्चिम मानूसन (Monsoon 2020) के पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल मोहन ने बताया कि अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इस तटीय राज्य में तीन जून तक भारी वर्षा होगी.
पणजी. गोवा (Goa) में छह जून को दक्षिण पश्चिम मानूसन (Monsoon 2020) के पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल मोहन ने बताया कि अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इस तटीय राज्य में तीन जून तक भारी वर्षा होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘ अरब सागर के दक्षिण पूर्व और समीप के पूर्व मध्य भाग एवं लक्षद्वीप सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आईएमडी ने गोवा को ओरेंज अलर्ट में रखा है.’’उन्होंने कहा कि इस तटीय राज्य में तीन जून तक भारी वर्षा होगी.यह भी पढ़े | Britain D10 Plan: India-China सीमा विवाद के बीच ब्रिटेन का डी-10 प्लान, भारत को होगा फायदा तो चीन को होगा बड़ा नुकसान.
मोहन ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत होकर चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का रूप लेने और तीन जून को उसके उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तट से टकराने की आशंका है. उन्होंने बताया कि सोमवार को ही केरल में दस्तक दे चुका दक्षिण पश्चिम मानसून छह जून को गोवा पहुंचेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ मानसून केवल तभी आगे बढ़ेगा जब अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र खत्म हो जाए और ऐसा पांच जून को हो सकता है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)