खेल की खबरें | दक्षिण कोरिया ने कुवैत को विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. टोटेनहम के फॉरवर्ड मिन ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा ।
टोटेनहम के फॉरवर्ड मिन ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा ।
दक्षिण कोरिया ने एशिया के विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप बी में लगातार चौथी जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया ।
दक्षिण कोरिया के लिये पहला गोल ओ सि हुन ने किया था । कुवैत के लिये मोहम्मद दाहम ने गोल किया लेकिन कोरिया के बाए जुन हो ने तीसरा गोल दागकर जीत पर मुहर लगा दी ।
जोर्डन दूसरे और ईराक तीसरे स्थान पर है । वहीं ओमान उनके बाद है जिसने फलस्तीन को एक गोल से हराया ।
ग्रुप ए में लाओस में ईरान ने उत्तर कोरिया को 3 . 2 से हराकर 13 अंक हासिल कर लिये । उजबेकिस्तान उससे तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है जिसे कतर ने 2 . 3 से हराया ।
ग्रुप सी में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया और सउदी अरब ने गोलरहित ड्रॉ खेला । इस ग्रुप में जापान शीर्ष पर है ।
हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 2026 विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)