टोटेनहम के फॉरवर्ड मिन ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा ।
दक्षिण कोरिया ने एशिया के विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप बी में लगातार चौथी जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया ।
दक्षिण कोरिया के लिये पहला गोल ओ सि हुन ने किया था । कुवैत के लिये मोहम्मद दाहम ने गोल किया लेकिन कोरिया के बाए जुन हो ने तीसरा गोल दागकर जीत पर मुहर लगा दी ।
जोर्डन दूसरे और ईराक तीसरे स्थान पर है । वहीं ओमान उनके बाद है जिसने फलस्तीन को एक गोल से हराया ।
ग्रुप ए में लाओस में ईरान ने उत्तर कोरिया को 3 . 2 से हराकर 13 अंक हासिल कर लिये । उजबेकिस्तान उससे तीन अंक पीछे दूसरे स्थान पर है जिसे कतर ने 2 . 3 से हराया ।
ग्रुप सी में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया और सउदी अरब ने गोलरहित ड्रॉ खेला । इस ग्रुप में जापान शीर्ष पर है ।
हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 2026 विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)