Afghanistan vs South Africa 3rd ODI Match Report: एडेन मार्कराम की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की, अफगानिस्तान ने सीरीज 2-1 से जीती
एडेन मार्कराम की नाबाद 69 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: एडेन मार्कराम की नाबाद 69 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.अफगानिस्तान की टीम इससे पहले 34 ओवर में सिर्फ 169 रन पर ढेर हो गई.अफगानिस्तान ने श्रृंखला 2-1 से जीती.दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम शुरुआती दो मैच में 106 और 134 रन पर सिमट गई थी लेकिन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर धीमी पिच पर मार्कराम ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
अफगानिस्तान के लिए पिछले मैच के शतकवीर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 94 गेंद में 89 रन की पारी खेली। टीम का शीर्ष आठ में शामिल कोई अन्य बल्लेबाज हालांकि 10 रन से अधिक नहीं बना पाया. इनमें से तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एएम गजनफर ने 15 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली. ये भी पढ़े :Afghanistan vs South Africa 3rd ODI 2024 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में 7 विकेट से रौंदा, कप्तान एडेन मार्कराम ने खेली शानदार पारी; देखें हाइलाइट्स
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, नकाबयोम्जी पीटर और एंडिले फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट चटकाए.लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाजों टोनी डिजॉर्जी (26) और कप्तान तेम्बा बावुमा (22) तथा रीजा हेंड्रिक्स (18) के विकेट 19वें ओवर में 80 रन तक गंवा दिए लेकिन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी. मार्कराम ने 67 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)