देश की खबरें | सोरेन ने भर्ती अभियान के दौरान अभ्यर्थियों की मौत की जांच में केंद्र से मांगा सहयोग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि आबकारी कर्मियों की नियुक्ति के वास्ते भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान हुई अभ्यर्थियों की मौत की विस्तृत जांच के लिए उन्होंने केंद्र को पत्र लिखकर सहायता मांगी है।
रांची, 27 सितंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि आबकारी कर्मियों की नियुक्ति के वास्ते भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान हुई अभ्यर्थियों की मौत की विस्तृत जांच के लिए उन्होंने केंद्र को पत्र लिखकर सहायता मांगी है।
हाल में इस अभियान के दौरान शारीरिक परीक्षा में भाग लेते हुए 15 अभ्यर्थियों की जान चली गयी थी। भाजपा इन मौतों को लेकर सोरेन सरकार पर हमलावर है और आरोप लगा रही है कि वे प्रशासन के कुप्रबंधन के शिकार हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अभ्यर्थियों की मौत को लेकर चिंता होने के कारण मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (जे पी नड्डा) को पत्र लिखा है और इन मौतों की सटीक वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच में उनसे मदद मांगी है। मैं नहीं समझता कि झारखंड के युवा इतने कमजोर होंगे कि वे 10 किलोमीटर तक चल नहीं सकते या दौड़ नहीं सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह बड़ी चुनौती होने जा रही है। अगर हम और अधिक भर्ती अभियान चलाते हैं, जिसमें शारीरिक परीक्षण की आवश्यकता होती है तो और अधिक युवाओं की जान जा सकती है। इसलिए हमने युवाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जांच के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।’’
वह एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने 523 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे । इन लोगों को सरकार ने नौकरियां दी हैं।
झारखंड सामान्य स्नातक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) में कदाचार के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हम प्रतिबद्धता से अपना काम कर रहे है। फलस्वरूप हम बड़ी संख्या में रंगरूटों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे हैं।’’
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 21 और 22 सितंबर को 823 केंद्रों पर जेजीजीएलसीसीई का आयोजन किया था। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए दो दिन तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।
हालांकि, बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए यहा आयोग के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्ष के नेता (भाजपा) अमर बाउरी ने इस मुद्दे पर आयोग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)