नागरकोइल(तमिलनाडु), सात मार्च तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि आकर्षक ‘द्रविड़ शैली’ में शासन कर रही सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक की लोकप्रियता को कुछ लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए वे गड़बड़ी पैदा कर इसे सत्ता से ‘हटाने’ की कोशिश कर रहे हैं।
द्रमुक अध्यक्ष यहां पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के दिवंगत अध्यक्ष एम करूणानिधि की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
स्टालिन ने कहा, ‘‘प्रदेश में ‘आकर्षक’ एवं लोकप्रिय द्रविड़ शैली से समावेशी शासन कर रही द्रमुक सरकार को राज्य के अंदर और बाहर सम्मान मिल रहा है तथा उसकी तारीफ की जा रही है, लेकिन देश को बांटना चाह रहे लोग हम पर कीचड़ उछाल रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘वे इसे कुछ हानि पहुंचा कर इस सरकार को हटाने की साजिश रच रहे हैं। वे सांप्रदायिक और जातिगत तनाव पैदा करने और लोगों को विभाजित करने में संलिप्त हैं।’’
राज्य में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के कथित फर्जी वीडियो से उपजे विवाद के मद्देनजर मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी आयी है।
स्टालिन ने कहा कि उन्हें अपनी सरकार की अनावश्यक आलोचना का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है और इससे पार्टी के संबंधित नेता उचित तरीके से निपटेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)