देश की खबरें | कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं पुलिस, प्रशासन को बदनाम: ममता
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 18 अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए बगैर रविवार को कहा कि राज्य पुलिस और प्रशासन संकट से निपटने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

बनर्जी ने स्पष्ट रूप से भाजपा नेताओं का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस सरकार के साथ मिलकर भगवा दल के नेताओं की अप्राकृतिक मौत के हालिया मामलों के सबूत दबाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े | IPL 2020: मुंबई ने पंजाब को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया: 18 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बनर्जी ने यहां दिन में कई दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग केवल पुलिस बल और राज्य पर दोषारोपण करने और उन्हें नीचा दिखाने में विश्वास करते हैं।’’

यह भी पढ़े | Schools to Reopen In UP Form Tomorrow: कोरोना महामारी के बीच कल से यूपी में कक्षा 9 से 12 तक के खुलेंगे स्कूल, तैयारियां हुई पूरी.

बनर्जी ने कहा, ‘‘वे संकट के समय में, कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच और अन्य समय में भी पुलिस के किए काम को भूल गए... यदि आप किसी का तिरस्कार करते हैं, तो आपके साथ भी जैसे को तैसा होगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी की मौत टीबी से होती है, तो ‘‘ये लोग पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पर उंगली उठाएंगे। वे कहेंगे कि मौत (राजनीतिक) हिंसा के कारण हुई।’’

उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए इस प्रकार की बातें की जा रही हैं।

बनर्जी ने रविवार सुबह एक पुलिस अधिकारी की कोविड-19 के कारण मौत होने पर शोक व्यक्त किया और लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)