ओडिशा के बालासोर में कुछ क्षेत्रों को निषिद्ध घोषित किया गया

इन क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जाएगी और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की खोज की जाएगी।

जमात

भुवनेश्वर, 19 अप्रैल ओडिशा सरकार ने रविवार को बालासोर के कुछ इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया।

इन क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जाएगी और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की खोज की जाएगी।

एक दिन पहले बालासोर में 58 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

बालासोर के जिलाधीश सुदर्शन चक्रवर्ती ने बताया कि नगर पालिका के नीलियाबाग क्षेत्र में स्थित तीन वार्ड को सील कर दिया गया है और आने-जाने के मार्गों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।

जिलाधीश ने कहा कि नीलियाबाग घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां निगरानी करने और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

एहतियात के तौर पर क्षेत्र के लोगों को बाहर जाने नहीं दिया जाएगा और बाहर के लोगों को भीतर नहीं आने दिया जाएगा।

शनिवार को क्षेत्र में 58 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओडिशा में कोरोना वायरस के 61 मामले सामने आ चुके हैं। उपचार के बाद 24 लोग ठीक हो चुके हैं । संक्रमण के कारण भुवनेश्वर के 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\