देश की खबरें | खाने की गुणवत्ता की शिकायत को लेकर सिपाही का धरना, जांच के आदेश

फिरोजाबाद (उप्र), 11 अगस्त यहां पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही मेस में खराब गुणवत्ता का खाना दिए जाने की शिकायत करते हुए थाली लेकर धरने पर बैठ गया।

इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो क्लिप में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार मेस से खाने की थाली लेकर धरना देते नजर आ रहा है।

वीडियो में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने पुलिस आरक्षियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिये 1,875 रूपये अलग से देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए वादे का भी जिक्र किया।

एसएसपी ने बताया कि आरक्षी मनोज कुमार ने खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन किया है जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी (नगर) अभिषेक श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में इस आरक्षी के खिलाफ शिकायत के 15 मामले पहले से दर्ज हैं जिनमें अनुशासनहीनता, ड्यूटी पर गैरहाजिर रहना व अन्य मामले शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्राधिकारी (पुलिस लाइंस) हीरा लाल कनौजिया को इन मामलों की जांच के लिये कहा गया है।

सं. जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)