केरल: हमला होने का दावा करने वाले सैनिक को झूठे बयान के मामले में हिरासत में लिया गया: पुलिस

कोल्लम में सोमवार को अपने घर पर छह लोगों के हमला करने और पीठ पर 'पीएफआई' लिखे जाने का दावा करने वाले सैनिक को कथित तौर पर गलत बयान देने के लिए मंगलवार को उसके एक दोस्त के साथ हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Photo Credits: FB

कोल्लम (केरल), 26 सितंबर: कोल्लम में सोमवार को अपने घर पर छह लोगों के हमला करने और पीठ पर 'पीएफआई' लिखे जाने का दावा करने वाले सैनिक को कथित तौर पर गलत बयान देने के लिए मंगलवार को उसके एक दोस्त के साथ हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और सैनिक शाइन कुमार और उसके दोस्त के बयान दर्ज किये जा रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके बयानों का सत्यापन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि सैनिक के दोस्त ने दावा किया है कि कुमार मशहूर होना चाहता था और इसलिए इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. अधिकारी ने यह भी कहा कि जवान झूठा बयान देने के लिए अनेक कारण गिना रहा है और उनकी पड़ताल करनी होगी. पुलिस को घटना में कथित रूप से इस्तेमाल हरा रंग, ब्रश और टेप सैनिक के दोस्त के घर से मिल गया है.

दोस्त के मुताबिक कुमार ने उससे अपनी पीठ पर ‘पीएफआई’ लिखने और उसकी पिटाई करने को कहा था. भारतीय सेना की

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में पदस्थ जवान ने दावा किया था कि जब वह बाइक से अपने घर पहुंचा तो उसने घर के पास कुछ लोगों को खड़े देखा. उसने दावा किया था कि जब उसने उन लोगों से वहां खड़े होने का कारण पूछा तो वे उसे किसी बहाने से पास में रबर के एक बाग में ले गये. सैनिक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वहां पहुंचने पर किसी ने पीछे से उसे मारा और उसके हाथ बांधकर पिटाई की गयी. जवान के मुताबिक हमलावरों ने उसकी पीठ पर हरे रंग से ‘पीएफआई’ लिख दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\